शिक्षक का मशीनीकरण
कार्य कुशल होना, कार्य में गुणवत्ता लाना, सतत एक जैसा प्रदर्शन करते रहना, इन विचारों ने मुझे बहुत दिनों तक आकर्षित किया | कई तरह के प्रयोग भी मैंने किए, कुछ मामूली सफलता के बाद उसमें निराशा ही हाथ लगी | एक और वाक्य है जो मुझे बहूत आकर्षित करता है “ Institutionalize your life “ अर्थात जीवन को एक संस्था में परिवर्तित कर देना | सतही तौर पर ये सभी वाक्य काफी आकर्षक लगते हैं | विचारों के इस चक्र से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल है | हम जितना ज्यादा कार्य कुशल होते हैं , सतत एक जैसा प्रदर्शन करते हैं उतनी ही हमें तारीफ मिलती है | हम अपने छात्रों से भी इसी तरह की उम्मीद करते हैं | छात्र भी अपने जीवन
- Read more about शिक्षक का मशीनीकरण
- Log in to post comments