The micropolitics of the school by Stephen J. Ball
The Micropolitics of the school.
By stephen J. Ball
स्कूल के स्पेस में काम करते हुए हम अक्सर इस के अलग-अलग पहलुओं को एक साथ करके नहीं देख पाते हैं। लेकिन कई बार यह सवाल हमारे मन में जरूर आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है? ऐसा कैसे हो रहा है। यह सवाल हम भी पूछते हैं और यह सवाल हमसे पूछे भी जाते हैं। इस तरह के सवालों का उत्तर जानने के लिए यह जरूरी होता है कि हम एक हॉलिस्टिक पर्सपेक्टिव डेवलप करें और इस होलिस्टिक पर्सपेक्टिव को डिवेलप करने में मेरे ख्याल से इस किताब से ज्यादा मददगार शायद कोई दूसरी किताब नहीं हो सकती है।