It’s Baltimore now

It’s Baltimore now

Posted on: Sat, 10/31/2020 - 06:38 By: admin

वीकेंड के मौके पर स्कूल रिफार्म सीरीज के लेखों से एक ब्रेक लेते हैं और लेकर चलते हैं आपको आज बाल्टिमोर।

इस वीकेंड पर मौका था हम लोगों के लिए बाल्टीमोर जाने का। यह एक हार्बर सिटी है। सुंदर साफ सुथरा और देखने में न्यू यॉर्क का छोटा वर्जन लगता है। तस्वीर लेने के लिए बहुत ही सुंदर साइट्स बने हुए हैं। और आप चाहे तो दिन भर यहां तस्वीर लेते रह सकते हैं,मन नहीं भरता है। अटलांटिक ओशन के किनारे बसा हुआ यह बहुत ही खूबसूरत शहर है। यह वाशिंगटन से करीब 1 घंटे की दूरी पर बसा हुआ बहुत ही पुराना शहर है। हार्बर होने के कारण यहां कई सारे जहाजों को देखा जा सकता है और सबसे खुशी की बात थी कि एक सबमरीन देखने का मौका मिला।

हमारे लिए मौका था यहां आकर नेशनल एक्वेरियम देखने का। कुछ लोग बता रहे थे कि अमेरिका का नंबर वन एक्वेरियम है लेकिन जो भी हो बहुत बेहतरीन था यह। एक्वेरियम के अंदर जाते ही जो पंक्ति आपका स्वागत करता है उसमें लिखा है- water connects all the living species.

वैसे इससे पहले एक्वेरियम में कुछ मछलियों को देखने का मौका मुझे मिला था लेकिन यह पहला मौका था जब सार्क देखने को मिला, डॉल्फिन देखने को मिला है। डॉल्फिन का शो तो देखने लायक था। मुझे इससे पहले लगता था कि बंदर,कुत्ते और बिल्ली यही पालतू होते हैं और ज्यादातर इंसानों की बात मानते हैं। डॉल्फिन को इंसानों की बात मानते हुए देखकर बहुत आश्चर्य लग रहा था। एक डॉल्फिन बॉल को उछालकर दूसरे डॉल्फिन के पास भेजता था,और दूसरा उसे वापस करता था। हमें बताया गया कि शिकार करने के लिए डॉल्फिन को आपस में टीम वर्क करना होता है। और इसके लिए वे कई तरह के कोआर्डिनेशन टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं। डॉल्फिन के बारे में ये सारी बातें जानना और यह सब डॉल्फिन को करते हुए देखना वाकई बहुत ही दिलचस्प था। म्यूजियम, एक्वेरियम, लाइब्रेरी ऑर स्पोर्ट्स, के लिए यहां के लोगों में एक खास जुनून देखने को मिलता है। कहीं ना कहीं ऐसा लगता है कि यह सभी एक बेहतर जीवन जीने की प्रक्रिया में सहायक होती है । स्केट और जेली फिश को छू कर देखने की भी व्यवस्था थी। पूरा एकवेरियम 7 मंजिला इमारत में बना हुआ है और मरीन लाइफ से जुड़ी हुई करीब-करीब सभी जीवो कोई यहां पर प्रदर्शनी के लिए रखा गया है। हर गतिविधि एक मैसेज देती थी कि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखें,इसको कंजर्व करें।

32

हमें यह भी बताया गया कि बाल्टिमोर सी फूड के लिए बहुत ही प्रसिद्ध है। क्रैब केक सैंडविच, यहां का एक बहुत ही पॉपुलर डिश है।

इस जगह का ऐतिहासिक महत्व भी रहा है। अमेरिका के लिए नेशनल एंथम यही लिखा गया था। Francis Scott Key ने उस समय एक कविता लिखी थी, जब 1812 के बाल्टिमोर युद्ध के समय ब्रिटिश नेवी इस हार्बर पर बमबारी कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद इस हार्बर पर उनका कब्जा नहीं हो पाया था। Francis, इस घटना के गवाह बने थे। और अमेरिका की अपराजेयता से प्रभावित होकर उन्होंने एक कविता लिखी थी जो बाद में यहां का नेशनल एंथम बन गया।

फिलहाल इतना ही आपको छोड़ता हूं बाल्टिमोर में खिंचवाए हुए कुछ तस्वीरों के साथ।

#TEASpring2018
#delhieducationrevolution